पाकिस्तान से संपर्क के शक में डीग का युवक गिरफ्तार, IB और CID कर रहीं पूछताछ
Saturday, May 24, 2025-06:50 PM (IST)

जयपुर/डीग । राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र से एक युवक को पाकिस्तान से संदिग्ध संपर्क रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) की संयुक्त टीम ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए जयपुर पहुंचाया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान कासिम (32 वर्ष) पुत्र महमूदा नक्कास के रूप में हुई है, जो पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव गंगौरा का निवासी है। कासिम ताबीज बनाने और बेचने का काम करता है तथा उसका पारिवारिक जीवन बेहद साधारण है। उसके परिवार में पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं, जबकि बड़ा भाई हसीन खान मजदूरी करता है।
पाकिस्तान से फोन पर लगातार संपर्क
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को कासिम के मोबाइल से पाकिस्तान के नंबरों पर की गई बातचीत की जानकारी मिली थी। एजेंसियों ने उसके कॉल डिटेल्स खंगाले और संदेह के आधार पर उसका मोबाइल ट्रेस किया। जांच में यह भी सामने आया कि कासिम एक बार वीजा लेकर पाकिस्तान जा चुका है।
इसके बाद IB और CID की टीम ने पहाड़ी थाना पुलिस की मदद से गंगौरा गांव में दबिश दी और कासिम को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ पहाड़ी थाने में हुई, जहां से उसे गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया।
रिश्तेदारी बताकर दी सफाई, लेकिन जांच जारी
पूछताछ में कासिम ने दावा किया कि पाकिस्तान में उसके कुछ रिश्तेदार हैं और वह उन्हीं से बात करता था। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं इन बातचीतों के जरिए कोई संवेदनशील या देशविरोधी गतिविधि तो नहीं हो रही थी।
सूत्रों का कहना है कि कासिम के मोबाइल से कुछ अहम जानकारियां भी मिली हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है। जयपुर में पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला सिर्फ पारिवारिक बातचीत तक सीमित था या इसमें कोई गंभीर साजिश भी छुपी है।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार
कासिम का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। वह लंबे समय से ताबीज बनाकर गांव-देहात में बेचता रहा है। फिलहाल इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां गहराई से पड़ताल कर रही हैं और कासिम के सोशल और डिजिटल नेटवर्क की जांच की जा रही है।