पंडित जी खुद को CM मत समझो'', वीडियो वायरल, 5 जवानों पर गिरी गाज
Thursday, Feb 13, 2025-07:28 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_27_5768451411.jpg)
राजस्थान के भरतपुर में डीएसटी टीम के एक पुलिसकर्मी का बयान विवादों में आ गया है। पुलिसकर्मी ने चाय दुकानदार को धमकाते हुए कहा, "पंडित जी खुद को सीएम मत समझो, भजनलाल भी बचाने नहीं आएगा।" यह बयान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद मामला आईजी और एसपी के संज्ञान में आया। एसपी ने कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर और एक को सस्पेंड कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
घटना 4 फरवरी की है, जब भरतपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक चाय की दुकान के बाहर असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की सूचना पर डीएसटी टीम वहां पहुंची थी। पुलिस को शक था कि दुकानदार अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री कर रहा है। पूछताछ के दौरान दुकानदार ने इस आरोप से इनकार किया और कहा कि वह सिर्फ चाय और खाने-पीने का सामान बेचता है। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने दुकानदार को धमकाते हुए विवादित बयान दिया, जो CCTV में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा और तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरा दी गई।
पुलिस विभाग की सख्त कार्रवाई
आईजी के निर्देश पर एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया और एक जवान को सस्पेंड कर दिया। इस घटना के बाद राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारी आगे की जांच में जुट गए हैं।