भरतपुर के लुधावई हनुमान मंदिर के महंत रामदास की अंत्येष्टि में पहुंचे मुख्यमंत्री

Sunday, Dec 28, 2025-05:51 PM (IST)

भरतपुर: जिले के प्रसिद्ध लुधावई वाले हनुमान मंदिर के महंत रामदास महाराज का शनिवार को निधन हो गया था. उनके देहांत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. सीएम भजनलाल शर्मा भी भरतपुर पहुंचे और महंत की अंत्येष्टि में शामिल हुए.

 

इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने बताया कि महंत रामदास के निधन की सूचना मिलते ही सीएम भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से भरतपुर पहुंचे. इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से लुधावई गांव गए और दिवंगत महंत के पार्थिव शरीर के समक्ष नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम महंत रामदास की अंत्येष्टि में भी शामिल हुए.

 

उन्होंने शोक संतप्त संतों, शिष्यों एवं श्रद्धालुओं को सांत्वना दी. महंत रामदास की अंत्येष्टि धार्मिक परंपरा और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई. अंतिम संस्कार में संत-महात्माओं, मंदिर से जुड़े शिष्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया. सीएम और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए.

 

हालांकि, श्रृद्धांजलि अर्पित कर लौटते समय एक युवक ने अचानक मुख्यमंत्री के नजदीक पहुंचने की कोशिश की लेकिन स्थिति को भांपते हुए मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत फुर्ती दिखाई और उसें वहीं रोक लिया. सुरक्षाकर्मियों ने उसे मुख्यमंत्री से सुरक्षित दूरी पर ले जाकर स्थिति को नियंत्रित किया. इस घटना के बाद कुछ देर हलचल रही. हालांकि बाद में माहौल सामान्य हो गया. प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को और सतर्क कर दी गई.


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News