सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंची भाजपा विधायक नोक्षम चौधरी, वर-वधू जोड़ों को दिया आशीर्वाद
Monday, Apr 28, 2025-03:19 PM (IST)

डीग, 28 अप्रैल 2025 । जाटव समाज कामां द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन कामां में देखने को मिला जिसमें बारात निकासी से लेकर भोजन व्यवस्था की बहुत शानदार व्यवस्था रही।
जन कल्याण समिति के रमेश जाटव ने बताया कि हर वर्ष की इस वर्ष भी जन कल्याण समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 19 जोड़े शामिल हुए समिति की तरफ से रोजरामर्श में काम आने वाले सभी ज़रुरत के सामान सभी जोड़ों को समान रूप से उपलब्ध कराएं गए जिसमें क्षेत्र वासियों का हमें बहुत अधिक सहयोग प्राप्त हुआ है।
समिति का उद्देश्य
डॉ. भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति द्वारा हमारा उद्देश्य है, कि गरीब तबके के लोगों की आर्थिक रूप से मदद करना व जो लोग आज के समय में लड़की को बोझ मानते हैं उन्हें सही राह पर लाना व शादी विवाह का डर निकालना। यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता और एकता को बढ़ावा देता है, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उनकी बेटियों के विवाह में सहायता भी प्रदान करता है। यह सम्मेलन जाटव समाज की सामाजिक और सांस्कृतिक की पहल का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और विवाह जैसे पवित्र बंधन को सरल, सम्मानजनक और किफायती बनाना है।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में विधायक नोक्षम चौधरी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुई जहां पर विधायक नोक्षम चौधरी का भव्य स्वागत सम्मान किया गया।