नागाणा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के टॉप-10 वांटेड सप्लायर को पकड़ा, कुल 989 किलो डोडा पोस्त के मामलों में था वांछित

Friday, Jul 25, 2025-07:49 PM (IST)

जयपुर । बाड़मेर जिले की नागाणा थाना पुलिस ने अपने विशेष अभियान "भौकाल" के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, मादक पदार्थों की तस्करी के बड़े और 20,000 रुपये के इनामी अपराधी चैनाराम पुत्र लुभाराम भाट को गिरफ्तार कर लिया है। चैनाराम बालोतरा जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था और लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और 6 कारतूस भी बरामद किए हैं।  यह कार्रवाई जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक के निर्देशों पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस और वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन और थानाधिकारी जमील खान के नेतृत्व में नागाणा पुलिस टीम ने इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम दिया। अलसुबह मुखबिर से सूचना मिली कि मादक पदार्थ तस्करी में वांछित और 20 हजार रुपये का इनामी चैनाराम भाट अपने घर छीतर का पार थाना नागाणा आया हुआ है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी जमील खान ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई कर चैनाराम भाट पुत्र लुभा राम को दस्तयाब किया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल और 6 कारतूस बरामद किए।  989 किलोग्राम डोडा पोस्त तस्करी में था वांछित

चैनाराम डोडा पोस्त तस्करी के दो बड़े मामलों में वांछित था 
आरोपी तस्कर थाना बायतु के प्रकरण में 679 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त की तस्करी शामिल है। इसी मामले में एसपी बालोतरा ने उसकी गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया था और उसे जिला स्तर पर टॉप-10 अपराधियों में चिह्नित किया था। थाना बेकरिया उदयपुर के प्रकरण में 310 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त की तस्करी शामिल है। आरोपी चैनाराम लगभग 989 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त की तस्करी से जुड़े मामलों में फरार चल रहा था। वह एक शातिर अपराधी है जो पुलिस को चकमा देने में माहिर था। इसके खिलाफ पहले भी 4 प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। नागाणा पुलिस टीम, विशेष रूप से कांस्टेबल कंवरा राम और कांस्टेबल जोगा राम की इस ऑपरेशन में विशेष भूमिका रही।

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News