खेताराम हत्याकांड का मास्टरमाइंड एनएसजी कमांडो गिरफ्तार, गुजरात से दबोचे गए दोनों आरोपी
Thursday, Sep 25, 2025-07:13 PM (IST)

जयपुर । बाड़मेर जिले के सरहद सरणू में 17 सितंबर 2025 को हुए खेताराम हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के मुख्य आरोपी एनएसजी कमांडो चंपालाल जाट और उसके साथी ओमप्रकाश जाट को गुजरात के कपड़वंज शहर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया था।
5 दिन में आरोपी पकड़ने का वादा निभाया
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने घटना के तुरंत बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पांच दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया था। उन्होंने कई टीमों का गठन कर जिलेभर में नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने आधुनिक तकनीक और पारंपरिक पुलिसिंग का तालमेल कर आखिरकार दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
वारदात कैसे हुई थी?
17 सितंबर की रात खेताराम अपने दोस्तों हरलाल और वीरेंद्र के साथ बोलेरो से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी मुलाकात आरोपियों से हुई और कहासुनी बढ़ गई। इसके बाद चंपालाल, ओमप्रकाश, मांगीलाल और 4-5 अन्य लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में खेताराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
पाली से गुजरात तक हाई-टेक पीछा
पुलिस ने रेलवे स्टेशनों और टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।
पाली रेलवे स्टेशन के फुटेज में आरोपी चंपालाल और ओमप्रकाश दिखे, जिन्होंने पालनपुर (गुजरात) की टिकट ली थी।
पालनपुर से बस के जरिए वे डीसा और फिर हिम्मतनगर पहुंचे।
गुप्त सूचना पर पुलिस टीम कपड़वंज के थुंचाल गांव पहुंची और खेतों में घेराबंदी कर दी।
पीछा करने पर दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन हेड कांस्टेबल सवाईसिंह और उनकी टीम ने 1-2 किलोमीटर तक पीछा कर बहादुरी से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
मुख्य आरोपी चंपालाल जाट एनएसजी कमांडो है। उसके खिलाफ सेवा से बर्खास्तगी की सिफारिश की गई है।
आरोपी ओमप्रकाश जाट पर पहले भी बलात्कार और आबकारी अधिनियम के केस दर्ज हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि घटना से पहले चंपालाल और ओमप्रकाश ने मांगीलाल की स्कॉर्पियो में शराब पी थी और नशे में कहासुनी के बाद खेताराम पर हमला किया।
आगे की कार्रवाई
एसपी मीणा ने कहा कि इस केस को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाएगा ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाई जा सके।