मंत्री के.के. विश्नोई ने बाड़मेर में फहराया तिरंगा
Monday, Jan 26, 2026-03:10 PM (IST)
बाड़मेर। बाड़मेर जिले का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह आदर्श स्टेडियम में मनाया। जिला स्तरीय समारोह में उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने तिरंगा फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली।
मंत्री ने अपनी स्पीच में कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल राष्ट्र स्तर पर अपितु इंटरनेशनल स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है।
आज भारत भविष्य की तकनीकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई इंडिया इम्पैक्ट समिट का आयोजन इस साल दिल्ली में करने जा रहा है। जिसके तीन मूल स्तंभ है। पीपल, प्रोग्रेस यानी एक तकनीकी आमजन के जीवन को आसान बनाने के साथ-साथ पर्यावरण, जलवायु संरक्षण के साथ आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगी।
इससे पहले परेड कमांडर सीआई चैनप्रकाश के नेतृत्व में मार्च पास्ट निकाला गया। इसमें बीएसएफ, आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, एनसीसी सीनियर एवं रोवर रेंजर दल शामिल हुए। एडीएम की ओर से राज्यपाल के संदेश का पठन किया गया। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् एवं सामूहिक गान की प्रस्तुति दी गई।
