हाइड्रोलिक जुगाड़ भी न आया काम, आबकारी ने कंटेनर से पकड़ा 876 किलो अवैध डोडा पोस्त
Sunday, Jan 18, 2026-02:45 PM (IST)
बाड़मेर। मादक पदार्थ तस्करों के नए-नए हथकंडों पर आबकारी विभाग की सतर्कता भारी पड़ गई। बाड़मेर आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त से भरे एक कंटेनर (आईसर ट्रक) को जब्त कर लिया। तस्करों ने पुलिस और आबकारी की नजरों से बचने के लिए कंटेनर में हाइड्रोलिक तकनीक से गुप्त कंपार्टमेंट तैयार कर रखा था, लेकिन गहन जांच के दौरान यह जुगाड़ पकड़ में आ गया।
आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान आईसर ट्रक की तलाशी ली तो शुरुआत में कंटेनर सामान्य नजर आया। हालांकि, जब अधिकारियों ने कंटेनर के अंदर और बाहर से साइड का माप लिया, तो उसमें अंतर पाया गया। इसी से गुप्त खांचे की आशंका हुई। गहन जांच करने पर पता चला कि कंटेनर के अंदर हाइड्रोलिक जैक लगाया गया था, जिसकी मदद से छत को ऊपर उठाकर नीचे भारी मात्रा में डोडा पोस्त के कट्टे छिपाए गए थे।
आबकारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि यह कार्रवाई सिंधरी रोड स्थित रावतसर के पास नाकाबंदी के दौरान की गई। नाकाबंदी के समय एक आईसर ट्रक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ट्रक को सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। इसके बाद टीम ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर पूरी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान कंटेनर के भीतर बने गुप्त कंपार्टमेंट से कुल 876 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ की बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। आबकारी विभाग ने डोडा पोस्त और ट्रक को जब्त कर लिया है।
फिलहाल ट्रक के पंजीकरण नंबर के आधार पर उसके मालिक और फरार चालक की पहचान की जा रही है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। आबकारी विभाग की इस सफलता को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
