बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ड्रग्स तस्करों की करोड़ों की संपत्ति जब्त
Saturday, Aug 30, 2025-01:08 PM (IST)

जयपुर 30 अगस्त। बाड़मेर पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो बड़े तस्करों पप्पू उर्फ नरेश कुमार बिश्नोई और श्याम सुंदर उर्फ सांवरिया बिश्नोई की करोड़ों की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर की गई है, जिसका मकसद ड्रग्स माफियाओं की आर्थिक कमर तोड़ना है।
दो तस्करों की 1.27 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पप्पू और श्याम सुंदर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68 एफ (2) के तहत कार्रवाई की गई थी। जांच में पाया गया कि इन दोनों ने मादक पदार्थों की तस्करी से अवैध रूप से 1.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा की थी। इसके बाद सक्षम प्राधिकारी से संपत्ति जब्त करने का आदेश मिला।
1. पप्पू उर्फ नरेश कुमार पुत्र गंगाराम निवासी लूणवा चारणान : पुलिस ने लूणवा चारणान में स्थित उसके घर (कीमत 53 लाख रुपये), एक स्कॉर्पियो गाड़ी (कीमत 18 लाख रुपये) और एक प्लॉट (कीमत 5 लाख रुपये) को जब्त कर लिया है। कुल मिलाकर पप्पू की 76 लाख रुपये की संपत्ति फ्रीज की गई। उस पर पहले से ही 4 मामले दर्ज हैं।
2. श्याम सुंदर उर्फ सांवरिया पुत्र लादूराम निवासी सोमारडी थाना सेड़वा: पुलिस ने उसके बाड़मेर के लक्ष्मीनगर में स्थित 51.48 लाख रुपये के घर को भी फ्रीज कर लिया गया है। गुरुवार को भी सोमारड़ी में श्याम सुंदर की करीब 90 लाख रुपये की अवैध संपत्ति, जिसमें एक घर और 4 वाहन शामिल हैं, फ्रीज कर दी थी। अपराधी के खिलाफ कुल 13 मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई दिखाती है कि पुलिस अब सिर्फ अपराधियों को पकड़ने तक सीमित नहीं है बल्कि उनकी अवैध कमाई को भी निशाना बना रही है। पिछले दो दिनों में बाड़मेर पुलिस ने चार ड्रग्स तस्करों की कुल 3.77 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। एसपी मीना का कहना है कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि मादक पदार्थों की तस्करी को जड़ से खत्म किया जा सके।