दो दिवसीय जिला स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, हॉकी, वालीबॉल व बास्केटबॉल हुई प्रतियोगिताएं

Monday, Nov 18, 2024-08:59 PM (IST)

 

बारां, 18 नवंबर 2024 । राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि 18 नवंबर सोमवार को फुटबाल, हॉकी, वालीबॉल एवं बास्केट बॉल की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बडी संख्या में बालक एवं बालिका खिलाडियों ने भाग लिया। वालीबॉल मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगंज वार्ड के प्रधानाचार्य उमेश कुमार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के अतिथि मजिद मलिक कमांडो जिला महांत्री एवं राष्ट्रीय प्रचारक भाजपा एवं ब्रहमानंद शर्मा जिला महामंत्री भाजपा एवं छोटूलाल सुमन जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा एवं राजकीय महाविद्यालय के खेल निदेशक सीबी शर्मा ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों ने खेलों में अधिक अभ्यास करने की प्रेरणा प्रदान की तथा विजेता-उपविजेता खिलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया।

हॉकी छात्र प्रतियोगिता में सेंटपाल विजेता एवं खेलो इंडिया सेंटर उपविजेता रहे। वहीं छात्रा वर्ग में खेलो इंडिया सेंटर विजेता एवं भीमगंज वार्ड बारां राउमावि की टीम उपविजेता रही। वॉलीवाल छात्र वर्ग में आवासीय विद्यालय कोयला विजेता व आवासीय छात्रावास रामगढ उपविजेता रहे। वहीं छात्रा वर्ग में राजकीय जनजाति सहरिया छात्रावास बारां विजेता एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बारां उपविजेता रही। बास्केट बॉल छात्र वर्ग में सेंटपाल विद्यालय बारां विजेता व भीमगंजवार्ड राउमा विद्यालय की टीम उपविजेता रही। छात्रा वर्ग में सेंट स्कूल विजेता एवं शारदे जनजाति छात्रावास की टीम उपविजेता रही।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 245 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। फुटबाल मैच का फाइनल मंगलवार को होगा। 19 नवंबर को खेल संकुल पर खो-खो, कबडडी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी की प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस दौरान पीटीआई लोकेश नागर, अमित मदान, नरेंद्र बैरवा, देवेश सोनी, वैभव प्रताप सिंह, दीपक आदि मौजूद रहे।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News