प्रभारी सचिव ने किया फसल खराबा और गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण

Sunday, Sep 07, 2025-12:19 PM (IST)

प्रभारी सचिव ने किया फसल खराबा और गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण
बारां, 7 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिला प्रभारी सचिव टीकमचंद बोहरा ने शनिवार को अन्ता तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर फसल खराबा एवं गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से रूबरू होकर खेतों में खड़ी फसलों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने सबसे पहले पटवार मंडल पलायथा के पलायथा गाँव पहुंचकर वहां की फसलों का अवलोकन किया। उन्होंने खेतों में जाकर सोयाबीन एवं अन्य खरीफ फसलों की स्थिति देखी। किसानों ने बताया कि इस बार बारिश अनियमित होने से फसलें प्रभावित हुई हैं, जिससे उत्पादन में भारी कमी की संभावना है। इस पर प्रभारी सचिव ने आश्वस्त किया कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव राहत दी जाएगी। इसके बाद प्रभारी सचिव बोहरा पटवार मंडल अमलसरा के गोपालपुरा ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने गिरदावरी कार्य की प्रगति देखी। उन्होंने संबंधित पटवारियों एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि गिरदावरी कार्य पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से किया जाए ताकि वास्तविक हकदार किसानों को ही राहत और मुआवजा मिल सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खेत स्तर पर जाकर नुकसान का सही आकलन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे गिरदावरी कार्य में राजस्व कर्मियों को सही जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि नुकसान का सटीक मूल्यांकन किया जा सके। इस अवसर पर तहसीलदार मंजूर अली, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित  ग्रामीण एवं किसान मौजूद रहे।
 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News