पूर्व मंत्री प्रमोद भाया का झालावाड़ दौरा, घटनास्थल का निरीक्षण किया

Saturday, Jul 26, 2025-06:57 PM (IST)

पूर्व मंत्री प्रमोद भाया का झालावाड़ दौरा, घटनास्थल का निरीक्षण किया
बारां, 26 जुलाई (दिलीप शाह)। पूर्व खान मंत्री प्रमोद भाया ने शनिवार को झालावाड़ जिले के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने मनोहरथाना के स्कूल हादसे के घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में परिजनों के घर जाकर संवेदना प्रकट की।
पूर्व मंत्री प्रमोद भाया ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन झालावाड़ द्वारा दाह संस्कार जल्दबाजी मैं करवाया। परिवार के रिश्तेदारो के आने का भी इंतजार भी नहीं किया।लकड़ी के अभाव में टायर डीजल का इस्तमाल कर आनन फानन मैं हिंदू रीति रिवाज के खिलाफ अंतिम संस्कार किया जाना प्रशासन का घोर अमानवीय कृत्य है । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्कूल की बिल्डिंग को तोड़ कर जमीदोद किया जाना सबूत मिटाने का प्रयास है। मामले की हर पहलू से न्यायिक जाँच कराई जाये तथा अहमदाबाद प्लेन हादसे की तरह मृतक परिजनों को एक एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। सरकार की  केवल 10 लाख के मुआवजे की घोषणा सरकार का दोहरा चरित्र दिखाती है। पूर्व मंत्री प्रमोद भाया के साथ वीरेंद्र सिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष   कांग्रेस, मीनाक्षी चंद्रावत पूर्व विधायक, नेमीचंद मीना विधानसभा प्रत्याक्षी, देवकी नंदन वर्मा पीसीसी सेक्रेटरी, सिद्दिक गौरी पीसीसी मेंबर, राजेंद्र शर्मा रिको अध्यक्ष झालरापाटन, महेंद्र प्रताप सिंह झाला समेत अन्य मौजूद थे।
 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News