अंता उपचुनाव में अंतिम दौर का प्रचार: मोरपाल सुमन ने मांगरोल-सीसवाली में मांगा जनसमर्थन, आतिशबाजी और फलों से हुआ स्वागत
Friday, Nov 07, 2025-08:15 PM (IST)
बारां | अंता मांगरोल उपचुनाव प्रचार प्रसार अब अंतिम दौर में पहुंच गया है कुछ ही दिनों में प्रचार प्रसार बंद हो जाएगा, प्रत्याशी अब अपनी पूरी ताकत जनसंपर्क में लगा रहे हैं शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन सीसवाली कस्बे में पहुंचे जहां शहर की गलियों बाजार एवं घरों पर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा, वही व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंच कर वोट के लिए मान मनुहार की वहीं कस्बे वासियों ने सुमन का जोरदार तरीके से आतिशबाजी,ढोल नगाडों के साथ माल्यार्पण एवं साफा बंदी करके जीत के लिए आश्वस्थ किया, वहीं उत्साही नौजवानों ने केले अमरूद आदि फलों से तोलकर "मोरपाल म्हारो भाईलो विधानसभा म जाईलो" के नारे लगाते हुए विजयश्री का आशीर्वाद दिया, सुमन ने देर रात तक ईश्वरपुरा, बोहत आदि गांवों में भी घर घर जाकर 11 नवम्बर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक वोट कमल के निशान पर देने का निवेदन किया, इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री मंजू बाघमर, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा व मनोज राजोरिया विधायक राधेश्याम बैरवा, रामावतार बैरवा, ललित मीणा व भागचंद टाकडा, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं भाजपा नेता विजय बैंसला ने भी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व जन कल्याणकारी नीतियों का गुणगान कर गांव गांव में दस्तक दी और नुक्कड़ सभा में मोरपाल सुमन के पक्ष में कमल खिलाने की अपील की।
