राजा व्यापारी हो गया तो प्रजा भिखारी बन जाएगी- गुढ़ा

Monday, Jul 21, 2025-04:32 PM (IST)

राजा व्यापारी हो गया तो प्रजा भिखारी बन जाएगी- गुढ़ा
बारां, 21 जुलाई (दिलीप शाह)। एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद जेल से रिहा होने के बाद नरेश मीणा ने पहली बार अपने गृह बारां जिले के अटरू तहसील के ननावता गांव आने के कार्यक्रम के दौरान जिले के मांगरोल, बोहत, मालबम्बोरी और बारां शहर में पहुंचे। जगह- जगह नरेश के स्वागत में जनसैलाब उमड़ा। मालबम्बोरी में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष मीणा, मेन बाजार में राजेंद्र बंसल तो बारां प्रताप चौक पर पूर्व सभापति कमल राठौर के नेतृत्व में नरेश मीना का स्वागत किया गया। नरेश मीणा ने अपने हाथ से रक्त निकालकर भगत सिंह की तस्वीर पर तिलक लगाकर युवाओं में जोश भरा। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी उनके साथ थे। बारां में स्वागत सभा को संबोधित करते हुए राजेंद्र सिंह गुड्डा ने कहा कि चाणक्य ने कहा था राजा जब व्यापारी हो जाता है तो जनता भिखारी बन जाती है। ऐसा ही यहां ओर हाड़ौती में हुआ है। नरेश की जन क्रांति यात्रा से हाड़ौती में बहुत बदलाव आएगा। समरावता कांड के बाद आए नरेश मीणा ने बताया कि उनकी जन यात्रा हाड़ौती से पूर्वी राजस्थान तक जाएगी। यह यात्रा खून, बलिदान, स्नेह प्यार मांगेगी जो देना पड़ेगा। इंकलाब जिंदाबाद का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि जन क्रांति यात्रा हाडोती में बदलाव लाएगा। चोर नेताओं को सबक सिखाया जाएगा।
 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News