एकल अभियान के खेल कुंभ का समापन, बारां को मिलेगी खेल अकादमी की सौगात- विधायक राधेश्याम बैरवा
Monday, Nov 18, 2024-09:07 PM (IST)
बारां, 18 नवंबर 2024 । एकल अभियान के अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित ग्रामीण अंचल, वन अंचल और गिरी अंचल के बालक बालिकाओं के राजस्थान संभाग स्तरीय खेलकूद समारोह का समापन समारोह आयकर विभाग के चीफ कमिश्नर पुरुषोत्तम त्रिपुरी के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन की अध्यक्षता और बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा, अंता मांगरोल विधायक कंवरलाल मीणा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, जिला संघ चालक राधेश्याम गर्ग, जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, अंता नगर पालिका के चेयरमैन रामेश्वर खंडेलवाल एवं समाज सेवी सतीश आरोड़ा के विशिष्ट आथित्य एवं शहर के सैकड़ों प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
देव पूजन के पश्चात एकल समिति सदस्यों द्वारा सम्मानित अतिथियों का स्वागत वंदन उपर्णा पहना कर एवं प्रतियोगिता का बैच लगा स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया। तत्पश्चात समिति संयोजक कैलाश शर्मा द्वारा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। अतिथियों ने राजस्थान की रज की महक लिए विभिन्न अंचलों से बारां की धरा को धन्य करने आए 378 नन्हें-नन्हे प्रतिभागियों को श्रेष्ठ प्रयास करने की प्रेरणा देते हुए खिलाड़ियों से नियमित अभ्यास के द्वारा एक दिन देश का प्रतिनिधित्व करने तथा ओलंपिक में खेल कर नाम रोशन करने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर बारां अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा ने खेलों के प्रति बारां की जिजीविषा को सदैव जाग्रत बनाए रखने के लिए झालावाड़ रोड पर कलमंडा के समीप खेल अकादमी स्थापित करवाने की घोषणा करके खेल प्रेमियों को अनूठी सौगात प्रदान की। वहीं मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम त्रिपुरी ने बारां के प्रति अपने अनुराग को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि निकट भविष्य ने सेवा काल समाप्ति के पश्चात मैं अपना कार्य क्षेत्र कोटा, बारां को ही बनाऊंगा तथा दोनों स्थानों पर ऐसे शिक्षण संस्थान की रचना करूंगा जहां से देश के लिए योग्य अधिकारी निकल सकें। इसके लिए खेलों को भी नियमित जीवन का हिस्सा बनाने का उन्होंने आग्रह किया। अंता विधायक कंवर लाल मीणा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, भाजपा के जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन, अंता नगर पालिका चेयरमैन रामेश्वर खंडेलवाल ने भी एकल के विद्यालयों और प्रयासों को सहयोग दिलवाने का भरोसा दिलवाया। जिला संघ चालक डॉक्टर राधेश्याम गर्ग, समाजसेवी सतीश आरोड़ा ने ऐसे आयोजनों के लिए कभी धन का अभाव नहीं होने देने का विश्वास दिलाया ।
आयोजन समिति के संरक्षक ग्रामोत्थान प्रभारी आचार्य परमानंद का जिला फुटबॉल संघ द्वारा निर्मल माथोडिया, सुनील शर्मा, सी बी शर्मा, मूलचंद शर्मा, नरेंद्र तिवारी , ऋचा वर्मा के नेतृत्व में तिलक वंदन एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। उद्बोधन के उपरांत मंचस्थ अतिथियों ने विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता को शील्ड, पदक और पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों और आचार्यों को भी स्मृति उपहार प्रदान किए । एकल अभियान के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार मेघवाल ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन संयोजक जगदीश सोनी द्वारा किया गया ।