बांरा विधायक ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

Tuesday, Jul 22, 2025-06:06 PM (IST)

बांरा विधायक ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
बारां, 22 जुलाई (दिलीप शाह)। बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा मंगलवार को अचानक राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर वार्डो, दवा वितरण केंद्रों, आउटडोर तथा  एमसीएच विंग का दौरा किया। निरीक्षण में कई जगह गंदगी और अनेक कमियां मिलीं तो विधायक ने उन्हें तुरंत साफ करने के आदेश दिए। उन्होंने यहां तक कहा कि अस्पताल को किसी भी संसाधन की आवश्यकता हो तो इसका प्रस्ताव बनाकर भेजे और प्रति उन्हें सौंपे। विधायक बैरवा ने सीएमएचओ डॉक्टर संजीव सक्सेना और पीएमओ डॉक्टर नरेंद्र मेघवाल के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर गहरी नाराजगी व्यक्ति की। उन्होंने कहा प्लेसमेंट एजेंसी बाहरी लोगों को कर्मचारियों की नियुक्ति कर रही है, लेकिन स्थानीय युवाओं की अपेक्षा किया जाना चिंताजनक है। उन्होंने मरीजों को बिना कारण रेफर करने और दवा काउंटरों की संख्या में इजाफा करने की बात कही। ताकि मरीजों और तीमारदारों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
विधायक ने कहा कि जिला अस्पताल जनसामान्य के लिए है और यहां मरीजों को हर तरह सुविधा दी जानी चाहिए। बैरवा के साथ भाजपा नेता राकेश जैन, जयेश गालव, प्रशांत विजयवर्गीय, मंडल अध्यक्ष ओपी पारेता सहित कई नेता मौजूद थे।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News