अशोक चांदना बोले– बेमौसम बारिश से किसान बर्बाद, फिर भी सरकार सो रही है; अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत तय
Tuesday, Oct 28, 2025-05:31 PM (IST)
बारां । पूर्व मंत्री, हिंडोली विधायक तथा अंता विधानसभा उपचुनाव प्रभारी अशोक चांदना ने कहा कि बेमौसम बारिश से अन्नदाताओं की फसलें खराब हो गई। पिछले 3 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश से किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुके है फिर भी सरकार सो रही है।
उन्होंने राज्य सरकार को आग्रह किया कि बेमौसम बारिश से किसानों की खराब हुई हालत के ऐसे समय में सरकार को राजस्थान के लिए विशेष पैकेज लाकर मुआवजे के रूप में तुरंत राहत प्रदान करनी चाहिए। पूर्व मंत्री तथा अंता चुनाव प्रभारी चांदना मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
चांदना ने कहा कि भाजपा सरकार के दो साल के शासन में जनता त्रस्त हो चुकी है। पूरा राजस्थान पर्ची सरकार के भरोसे चल रहा है। मौजूदा सरकार राजस्थान के सपनों को ठगने वाली सरकार है, अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पा रही। विकास कुछ हो नहीं रहा जबकि कांग्रेस शासन में अंता विधानसभा क्षेत्र में एक हजार करोड़ की सड़कों समेत अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, आदि विकास कार्य हुए है। सीसवाली में 800 करोड़ की लागत से बनने वाले माइनिंग यूनिवर्सिटी को छीन रही है। इसलिए हम अंता उपचुनाव में विकास कार्यों को लेकर जनसमर्थन मांग रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि अंता उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की जीत सुनिश्चित है, जनता का असीम प्यार तथा जनसमर्थन मिल रहा है। पत्रकार वार्ता में उपचुनाव सह प्रभारी एवं केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, पीपल्दा विधायक चेतन पटेल, पीसीसी सचिव धर्मराज मेहरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, संगठन महामंत्री कैलाश जैन आदि उपस्थित रहे।
किया सोरसन, पलायथा में जनसम्पर्क-
अशोक चांदना ने कांग्रेसजनों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया के पक्ष में सोरसन एवं पलायथा गांवों में जाकर जनसम्पर्क भी किया।
