शराब ठेकेदार के ऑफिस में मिर्च पाउडर डालकर लूटे 3 लाख
Tuesday, Apr 22, 2025-01:11 PM (IST)

बारां, 22अप्रैल (दिलीप शाह)। राजस्थान के बारां शहर की लंका कॉलोनी में को शराब ठेकेदार के ऑफिस पर लूट की वारदात हुई। दो बदमाशों ने लंका कॉलोनी स्थित ऑफिस में जाकर कैशियर की आंखों पर लालमिर्च पाउडर फेंक दिया। इसके बाद उससे मारपीट कर वहां अलमारी में रखें करीब तीन लाख रुपए से अधिक का कैश लूटकर भाग गए। बताया जा रहा है कि कैशियर ने मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सीआई योगेश चौहान जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में घटनाक्रम के बाद एएसपी राजेश चौधरी, डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया तथा फरियादी से घटनाक्रम की जानकारी ली।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बारां निवासी रामप्रसाद मेहरा शराब ठेकेदार के यहां बतौर मुनीम के तौर पर कार्य करता है। सोमवार को वह लंका कॉलोनी स्थित आफिस पर कैश का हिसाब कर रहे थे। तभी दो अज्ञात व्यक्ति मौके पर आए, जिन्होंने आशु ठेकेदार की ओर से पर्चा मंगवाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने फरियादी पर लाल मिर्च पाउडर फेंककर मारपीट शुरू कर दी।आरोपियों ने उसे कैश देने के लिए धमकाया। इसके बाद अलमारी में रखा करीब तीन लाख रुपए से अधिक की नगदी लेकर मौके से फरार हो गए। इसके कुछ देर बाद जब कैशियर ने मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा कर तलाश शुरू की। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की। आरोपियों की तलाश में आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। सूचना पर एएसपी राजेश चौधरी, डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। सीआई योगेश चौहान ने बताया कि पुलिस टीम आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।