श्रीनाथ आश्रम में 2 से 5 सितम्बर तक सप्तम वार्षिक प्रदोष शिवार्चन महोत्सव
Thursday, Aug 14, 2025-04:39 PM (IST)

बांसवाड़ा । लोढ़ी काशी वाग्वर वसुधा की पुण्य भूमि, श्री स्वामी रामानन्द सरस्वती जी की कर्मस्थली श्रीनाथ आश्रम, मोहन कॉलोनी में 2 से 5 सितम्बर तक श्रीनाथ प्रदोष शिवार्चन का सप्तम वार्षिक महोत्सव आयोजित होगा। आयोजन के तहत चार दिनों तक महारूद्र एवं चण्डी पाठ जैसे विशेष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे।
समस्त श्रीनाथ प्रदोष मण्डल शिवार्चन साधकों के अनुसार, महोत्सव का शुभारंभ 2 सितम्बर, मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे हेमादि स्नान, गणपति पूजन एवं महारूद्र अन्तर्गत रूद्राभिषेक से होगा। 3 सितम्बर को प्रातः 8.30 बजे मंडप पूजन एवं रूद्राभिषेक, 4 सितम्बर को दोपहर 2.30 बजे स्थापित देवता पूजन, वर्णाचन एवं रूद्राभिषेक का आयोजन रहेगा।
महोत्सव का समापन 5 सितम्बर, शुक्रवार को प्रातः 8 बजे मण्डप पूजन, शिवार्चन, रूद्रयाग और चण्डीपाठ के साथ होगा। शाम 5 बजे पूर्णाहूति, 6 बजे आरती एवं महाप्रसाद का आयोजन रहेगा। अध्यक्ष शरद चन्द्र व्यास ने श्रद्धालुओं से इस दिव्य अनुष्ठान में सहभाग कर धर्मलाभ लेने की अपील की है।