मालवीया को कुर्सी–सत्ता का नशा, उसके बिना नहीं रह सकते : जयकृष्ण पटेल
Wednesday, Jan 21, 2026-07:33 PM (IST)
बांसवाड़ा। कांग्रेस में वापसी कर चुके पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया पर बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल ने तीखा हमला बोला है। पटेल ने मालवीया पर सत्ता और पद के प्रति अत्यधिक लालसा रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कुर्सी और सत्ता का नशा है और वे इसके बिना रह ही नहीं सकते।
जयकृष्ण पटेल ने कहा कि महेंद्रजीत सिंह मालवीया बड़े पद की मंशा लेकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन फिलहाल उनके पास कोई पद नहीं है। जिला प्रमुख का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है और पार्टी में उन्हें कोई विशेष जिम्मेदारी नहीं मिली। पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह नशे का आदी व्यक्ति नशे के बिना नहीं रह पाता, उसी तरह मालवीया भी कुर्सी और सत्ता के बिना बेचैन रहते हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि यदि मालवीया की खुद की मजबूत राजनीतिक पहचान होती, तो केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद उन्हें लगातार हार का सामना क्यों करना पड़ा। पटेल ने दावा किया कि अब अगर कांग्रेस उन्हें टिकट देती है, तब भी वे चुनाव नहीं जीत पाएंगे।
जयकृष्ण पटेल ने यह भी कहा कि मालवीया को यह भ्रम था कि गिरफ्तारी के चलते उनकी विधायकी समाप्त हो जाएगी और वे बीजेपी के टिकट पर दोबारा विधायक बन जाएंगे। लेकिन सदाचार समिति ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया, जिससे उनकी राजनीतिक योजना विफल हो गई।
पटेल के इस बयान के बाद बांसवाड़ा की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारों में इसे कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रही आंतरिक खींचतान और आगामी चुनावी समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।
