अलवर में कांवड़ यात्रा में करंट से दो की मौत, परिजन भूख हड़ताल पर – मुआवजे और नौकरी की मांग
Friday, Jul 25, 2025-05:17 PM (IST)

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बिचगांव गांव में कांवड़ यात्रा के दौरान करंट लगने की दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु डीजे के साथ नाचते हुए ट्रक के पास चल रहे थे। तभी ट्रक ऊपर से गुजर रहे बिजली के लटकते तारों की चपेट में आ गया और करंट पूरे समूह में फैल गया। इस हादसे में 22 वर्षीय गोपाल और 40 वर्षीय सुरेश प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक बिचगांव गांव के ही निवासी थे।
वीडियो में कैद हुआ हादसा
हादसे के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें श्रद्धालु डीजे पर नाचते नजर आ रहे हैं और कुछ ही सेकंड में जमीन पर गिरते दिखते हैं। कई महिलाओं और पुरुषों को अचानक करंट लगने से गिरते देखा गया।
मुआवजे और न्याय की मांग
घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि दबाव बनाकर जबरन पोस्टमार्टम कराया गया और अंतिम संस्कार के लिए मजबूर किया गया। परिजनों की मांग है कि सरकार प्रत्येक मृतक परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा दे और एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले।
अस्थियों का विसर्जन नहीं करने का ऐलान
भूख हड़ताल पर बैठे परिजनों ने साफ किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे मृतकों की अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे और आंदोलन जारी रहेगा।
घायलों का इलाज जारी
इस हादसे में घायल हुए 30 लोगों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। गांव में इस हादसे को लेकर गहरा शोक और आक्रोश का माहौल है।