SSC परीक्षाओं में अनियमितताओं के खिलाफ प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Saturday, Aug 02, 2025-05:15 PM (IST)

SSC परीक्षाओं में अनियमितताओं के खिलाफ प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

बानसूर। हाल ही में आयोजित SSC परीक्षाओं में सामने आई अनियमितताओं और पेपर लीक के मामलों के विरोध में आज युवा   नेता राकेश दायमा के नेतृत्व  में  बानसूर के युवाओं ने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी बानसूर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षाओं में धांधली और नकल माफिया की सक्रियता से परीक्षाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य खतरे में है।

ज्ञापन में प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, दोषी अधिकारियों व नकल माफिया पर सख्त कार्रवाई करने, पेपर लीक की निष्पक्ष जांच कराने, पीड़ित अभ्यर्थियों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित करने और अभ्यर्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे बिंदु शामिल हैं।

ज्ञापन सौंपने वालों का कहना है कि जब तक इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक अभ्यर्थियों का मानसिक व शैक्षणिक नुकसान होता रहेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News