अलवर में ''हनीट्रैप'' का खुलासा : डॉक्टर बन लिफ्ट मांग ब्लैकमेल करनी वाली शातिर महिला गिरफ्तार, 20 हजार रुपये बरामद
Tuesday, Jul 22, 2025-10:51 AM (IST)

जयपुर । अलवर पुलिस ने हनीट्रैप के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो अनजान लोगों को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे की धमकी देकर पैसे ऐंठती थी। पुलिस ने जाल बिछाकर इस महिला को रंगे हाथों पकड़ा है और उसके पास से ब्लैकमेलिंग के 20,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह और वृत्ताधिकारी उत्तर अंगद शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी विनोद सामरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि 23 जून को रात करीब 10 बजे वह अपनी दुकान से कार द्वारा अपने घर शालीमार जा रहा था। मंगलम सिटी के सामने 200 फीट रोड पर एक महिला उसकी कार के आगे आई। उस महिला ने खुद को डॉक्टर बताकर लिफ्ट मांगी, जिसे परिवादी ने अंशल टाउन, अलवर तक छोड़ दिया। इसके बाद महिला और परिवादी के बीच फोन पर बातचीत और मैसेज का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ समय बाद महिला ने अचानक परिवादी को दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देना शुरू कर दिया और पैसों की मांग की। डरकर उसने करीब 20 दिन पहले महिला को 45,000 रुपये दे दिए थे। 45 हजार रुपये मिलने के बाद भी महिला लगातार मोबाइल पर कॉल करके और पैसों की मांग कर रही थी। परेशान होकर, परिवादी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने एक सुनियोजित योजना बनाई। परिवादी से 500-500 रुपये के 40 नोट यानी कुल 20,000 रुपये लिए गए, जिनके नंबर दर्ज किए गए। 20 जुलाई को तय योजना के मुताबिक महिला को बीएसआर कॉलेज के पास बुलाया गया। परिवादी को ये नंबरी नोट दिए गए और सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी व पुरुष पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।
जैसे ही परिवादी ने महिला को 20,000 रुपये के नंबरी नोट दिए, पुलिस टीम ने उसे नोट गिनते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपिया से मौके पर मिले 20 हजार रुपये जब्त कर लिए गए। पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार की गई महिला पहले भी अलवर के थाना अरावली विहार, वैशाली नगर और सदर अलवर में इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे चुकी है। जयपुर के बनीपार्क, झोटवाड़ा, मानसरोवर, मालवीय नगर, अशोक नगर, जवाहर नगर, जवाहर सर्किल, सांगानेर, आजाद नगर जोबनेर और वैशालीनगर थानों में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में चोरी, पीटा एक्ट, ब्लैकमेलिंग, राजकार्य में बाधा और मारपीट जैसी विभिन्न धाराएं शामिल हैं।