“Her Story, Her Glory” – वुमेन अवॉर्ड गाला

Sunday, Feb 23, 2025-06:05 PM (IST)

HELP ALL फाउंडेशन, MOMZILLA, और NISHVYM की प्रमुख पहल “The Purple Changemaker – Her Story, Her Glory” एक भव्य वुमेन अवॉर्ड गाला का आयोजन करने जा रहा है। यह एक विशेष सम्मान समारोह है, जिसमें उन महिलाओं को पहचान और सम्मान दिया जाएगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया है। यह कार्यक्रम HELP ALL फाउंडेशन द्वारा MOMZILLA के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें NISHVYM इस पहल की प्रमुख शक्ति है। हमारे सहयोगी भागीदार TOPNOTCH और MissionPURPLE इस पहल को प्रभावशाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उद्देश्य एवं नामांकन प्रक्रिया
हमारा मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर की महिलाओं को बढ़ावा देना है, जो अपने कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। इस पहल के तहत हर महिला स्वयं को नामांकित कर सकती है और 4 मार्च 2025 तक नामांकन की प्रक्रिया खुली रहेगी।

नौ विशेष श्रेणियों के पुरस्कार
1 “Naari Shakti Award” – प्रेरणादायक महिला नेतृत्व के लिए
2 “Trailblazer Award” – अपने क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने वाली महिला के लिए
3 “Udaan Award” – शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त करने वाली महिला के लिए
4 “Veerangana Samman” – कानून, रक्षा या सामाजिक कार्य में योगदान देने वाली महिला के लिए
5 “Changemaker Award” – सामाजिक सेवा और सामुदायिक उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान के लिए
6 “Srijan Award” – कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए
7 “Kavach Award” – महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के लिए काम करने वाली महिला के लिए
8 “Eco Warrior Award” – पर्यावरण एवं स्थिरता के क्षेत्र में कार्यरत महिला के लिए
9 "The Visionary Award” – महिला उद्यमी या परिवर्तनकारी नेतृत्व के लिए


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News