शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विराटनगर में किया स्कूल का औचक निरीक्षण

Saturday, Sep 13, 2025-02:20 PM (IST)

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विराटनगर में किया स्कूल का औचक निरीक्षण
कोटपुतली/बहरोड़। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज कोटपूतली बहरोड जिले के विराटनगर में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औषधि निरीक्षक किया सुबह सवेरे 7:45 पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर विद्यालय की प्रार्थना सभा में पहुंचे शिक्षा मंत्री को अचानक प्रार्थना सभा में देख विद्यालय का पुरस्कार और विद्यार्थी रह गए। 
प्रार्थना पूरी होने के बाद शिक्षा मंत्री ने स्टाफ रजिस्टर मंगा कर उपस्थित की जांच की। विद्यालय में पद स्थापित कल 29 शिक्षकों में से केवल 19 उपस्थित मिले 10 अनुपस्थित थे। जबकि एक दिन पूर्व की सभी शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज है। स्कूल के प्रिंसिपल अनिल कुमार देवरिया भी पिछले 4 दिन से छुट्टी पर बताए गए। इंचार्ज ऋषि राज वर्मा ने बताया कि प्रिंसिपल साहब ने गॉलब्लैडर का ऑपरेशन कराया है इसलिए पिछले 4 दिनों से बेड रेस्ट पर हैं प्रिंसिपल के अलावा एक शिक्षक और मेडिकल लीव पर था शेष शिक्षकों की छुट्टी की कोई सूचना नहीं थी। इसके बाद मंत्री महोदय ने बच्चों की उपस्थिति जचने के लिए रजिस्टर मंगाया रजिस्टर संबंधित क्लास टीचर ने अपनी अलमारी में बंद करके रखना बताया। क्लास टीचर के अवकाश पर होने के कारण उपस्थिति रजिस्टर नहीं मिला और ना ही विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। विद्यालय की सभी कैश बुक प्रिंसिपल की घर पर होना बताया गया जिसकी दूरभाष पर खुद प्रिंसिपल ने पुष्टि की। बच्चों को निशुल्क वितरण के लिए ए पाठ्य पुस्तक वितरित नहीं की गई। स्टॉप रजिस्टर की जांच से ज्ञात हुआ कि पुस्तक 23 अगस्त को ही प्राप्त हो गई थी जिनकी संख्या 182 दर्ज है जबकि दूसरे विवरण में लगभग 2000 पुस्तकों का वितरण बताया गया। 
पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली बहरोड में 12वीं के पांच संकाय संचालित हैं किंतु बच्चों की संख्या बहुत कम मात्रा 60 है। 
इसी प्रकार विद्यालय में बच्चों का कुल नामांकन 199 है और उपस्थित केवल 75 बच्चों की थी। खेल सामग्री की जांच करने पर अनेक कमियां मिलीं: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को एक साथ बिठाकर उनसे चर्चा की और विद्यालय की व्यवस्थाओं व अध्यापकों को लेकर सवाल जवाब किया। शिक्षा मंत्री ने पूछा कि खेल का कालांश होता है या नहीं ? इस पर बच्चों ने बताया कि शनिवार को खेल का कालांश होता है। इसके अलावा प्रतिदिन भोजन अवकाश के समय पर भी खेलने की अनुमति है। इसके बाद मंत्री ने विद्यालय की खेल सामग्री की जांच की। खेल सामग्री विद्यालय को मार्च माह में ही प्राप्त हो गई थी किंतु अब तक सामग्री को खोल नहीं गया। मंत्री दिलावर ने खेल किट खुलवाकर एक-एक सामग्री को चेक किया। 
खेल किट में स्टैंडर्ड क्रिकेट बैट और विकेट की जगह प्लास्टिक के बैट और विकेट मिले। बैडमिंटन का नेट घटिया क्वालिटी का था। इसी प्रकार रस्सी कूदने के लिए रस्सी की जगह हल्की प्लास्टिक की बनी हुई रस्सी दी गई थी। स्टॉप वॉच काम नहीं कर रही थी। वजन करने की मशीन भी सही माप नहीं दे रही थी। 
इस पर चेकलिस्ट से सामग्री का मिलान किया गया। जिसमें निर्धारित मापदंड और क्वालिटी के बजाय घटिया स्तर के समान पाए गए।  
स्कूल के स्टॉक रजिस्टर में भी इंद्राज तिथि और प्राप्ति तिथि में भिन्नता पाई गई। विद्यालय की ओर से खेल सामग्री का प्राप्ति प्रमाण पत्र दिनांक 23 मार्च 2025 को देना दर्ज किया गया है। जबकि सामग्री की प्राप्ति 23 मार्च 2025 यानी एक दिन बाद की दिखाई गई है।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ होगी कार्यवाही शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर जैसे ही निरीक्षण के लिए सुबह विद्यालय में पहुंचे तो उनके स्टाफ ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विराट नगर को विद्यालय में बुलाने के लिए फोन किया। परंतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फोन घर पर छोड़ कर खेत पर गए हुए थे। उनको बुलाने के लिए संदेश छोड़ा गया, परन्तु वे नहीं पहुंचे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विद्यालय से चले जाने के बाद 10 बजे उनका फोन आया । शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम प्रसाद के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए है। 
शिक्षा मंत्री के निरीक्षण के दौरान विशेष अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता, डॉक्टर देवेंद्र जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News