अलवर में बोरिंग मशीन के आगे धरने पर बैठी नाराज महिलाएं

Friday, Jul 11, 2025-02:46 PM (IST)

अलवर शहर के वार्ड 22 में कबीर कॉलोनी में सुबह 8 बजे पानी की बोरिंग करने आई मशीन के आगे महिलाएं बैठ गई। महिलाओं ने मशीन को दूसरी जगह ले जाने से रोक दिया। दरअसल, यहां बोरवेल करने के लिए मशीन भेजी गई थी। अचानक मशीन को दूसरी जगह ले जाने लगे तो महिलाओं ने विरोध किया। वार्डवासी पुष्पा देवी ने कहा- वन मंत्री संजय शर्मा ने कबीर कॉलोनी में बोरिंग मंजूर की थी। यहां बोरिंग लगाने की तैयारी भी हो गई लेकिन अचानक बारेवेल को दूसरी जगह ले जाने की तैयारी हो गई। हमें पता लगा तो सब लोग मौके पर आ गए। शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे ही बोरवेल करने वाली मशीन आ गई। आस-पास के तार हटा दिए। बोरिंग लगाने की तैयारी हुई तो मंत्री के पीए मनोज शर्मा ने आकर बोरिंग को दूसरी जगह ले जाने की बात कही। उसके बाद से महिलाओं का विरोध जारी है। हम बोरिंग को यहां से दूसरी जगह नहीं जाने देंगे। बीना कहा- कॉलोनी में पानी का संकट ज्यादा है। कई बार जलदाय विभाग के कार्यालय में जा चुके हैं। अब पिछले चार-पांच दिन से बोरिंग लगाने की तैयारी थी। यहां आस-पास सफाई करा दी लेकिन अचानक वार्ड पार्षद आ गया। उसके आने के बाद मशीन को दूसरी जगह ले जाने की तैयारी की तो सब मशीन के आगे धरने पर आकर बैठ गए। अचानक बताया गया कि मशीन को देना बैंक के आस-पास लगाना चाहते हैं। जबकि बोरिंग की मंजूरी यहां के लिए मिली थी।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News