अलवर में पारिवारिक विवाद का दर्दनाक अंत: पत्नी के लापता होने से आहत युवक ने ससुराल के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास, 90% झुलसा

Thursday, Jan 15, 2026-02:43 PM (IST)

अलवर। शहर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पत्नी के लापता होने से मानसिक रूप से आहत एक युवक ने अपने ससुराल के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।

ससुराल के बाहर लगाया खुद को आग

घटना बुधवार दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली दरवाजा क्षेत्र स्थित गंगा मंदिर के पास हुई। युवक ने अपने ससुराल के बाहर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर खुद को आग लगा ली। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अखैपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गंभीर हालत में अलवर के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया।

90 प्रतिशत तक झुलसा युवक

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवक का शरीर करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुका है। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।

डेढ़ महीने से लापता है पत्नी

झुलसे युवक की पहचान रवि कुमार उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र अमरसिंह जाटव, निवासी रणजीत नगर (हाल निवासी धूणी नाथ की बगीची, थाना बगड़ तिराहा) के रूप में हुई है। रवि पेशे से टेंपो चालक है और उसके चार बच्चे हैं—दो बेटे और दो बेटियां, जिनमें सबसे छोटा बेटा महज 4 साल का है।
परिजनों के अनुसार, रवि की पत्नी ज्योति करीब डेढ़ महीने पहले घर छोड़कर लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बगड़ तिराहा थाने में दर्ज कराई गई थी।

साले ने लगाए मारपीट के आरोप

रवि के साले मनोज ने आरोप लगाया कि रवि अपनी पत्नी ज्योति के साथ अक्सर मारपीट करता था। इसी से परेशान होकर वह घर छोड़कर चली गई। मनोज का कहना है कि ज्योति के जाने के बाद रवि लगातार ससुराल पक्ष पर दबाव बना रहा था और धमकी देता था कि यदि ज्योति के बारे में जानकारी नहीं दी गई तो वह आत्मदाह कर लेगा।

पहले भी दे चुका था धमकी

रवि की साली ममता ने बताया कि कुछ दिन पहले भी रवि ससुराल आया था और तब भी उसकी मां को आत्मदाह की धमकी दी थी। बुधवार को जब ससुराल पक्ष के लोग संक्रांति देने तूलेड़ा गए हुए थे, उसी दौरान रवि ने मौके का फायदा उठाकर यह खौफनाक कदम उठा लिया।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले में पारिवारिक विवाद, पत्नी की गुमशुदगी और मानसिक तनाव को प्रमुख कारण माना जा रहा है। फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News