मकर संक्रांति पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उड़ाई पतंग

Wednesday, Jan 14, 2026-03:52 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अजमेर में आयोजित पतंग उत्सव में पतंग उड़ाई। विधनसभा अध्यक्ष ने अजमेर में आयोजित “काइट फेस्टिवल” में लोगों के साथ पतंग उड़ाई। 

 

देवनानी ने कहा कि रंग-बिरंगी पतंगों से सजा आसमान, उत्साह और उमंग से भरा वातावरण मन को आनंदित कर गया। इस दौरान देवनानी ने पतंगबाजी, कैरम सहित विभिन्न खेलों में सहभागिता कर आमजन के साथ आनंद लिया।

 

देवनानी ने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता, पारंपरिक संस्कृति और आपसी मेलजोल को बढ़ावा देते हैं। देवनानी ने आयोजकों का इस सुंदर एवं सफल आयोजन हेतु अभिनंदन किया!

 

इस मौके पर आम नागरिकगण सहित आमजन मौ मौजूद थे।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News