आना सागर चौपाटी पर गूंजा राष्ट्रभक्ति का स्वर, CRPF के कार्यक्रम से युवाओं में भरा जोश
Thursday, Jan 22, 2026-01:58 PM (IST)
अजमेर। ऐतिहासिक आना सागर चौपाटी रविवार को उस समय राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गई, जब केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की ओर से एक भव्य देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्र गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने और आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम ने आमजन, युवाओं और पर्यटकों के दिलों में देशप्रेम की भावना को और प्रगाढ़ कर दिया।
कार्यक्रम में CRPF के GC-1 और GC-2 के जवानों के साथ पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। जैसे ही बैंड ने राष्ट्रभक्ति की धुनें छेड़ीं, पूरा वातावरण “भारत माता की जय” और देशप्रेम के जयघोष से गूंज उठा। आना सागर चौपाटी पर मौजूद लोग तालियों के साथ जवानों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।
इस अवसर पर CRPF के उप महानिरीक्षक (DIG) पुखराज जयपाल ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति केवल शब्दों या अवसरों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह जीवन जीने का एक तरीका है। उन्होंने कहा कि देश के जवान सीमाओं पर खड़े होकर जिस समर्पण और त्याग से देश की रक्षा करते हैं, वही भावना नागरिकों और विशेषकर युवाओं में भी होनी चाहिए। युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि आज का युवा ही कल के सशक्त भारत की नींव है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पर्यटक और युवा शामिल हुए। कई युवाओं ने इसे प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन उनमें देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं। बच्चों और युवाओं ने देशभक्ति गीतों पर उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई, जिससे आयोजन का माहौल और भी जीवंत हो गया।
यह कार्यक्रम केवल एक सांस्कृतिक प्रस्तुति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम, एकता और समर्पण की भावना को मजबूत करने का सशक्त माध्यम बना। आना सागर चौपाटी पर गूंजा यह राष्ट्रभक्ति का स्वर लंबे समय तक लोगों की स्मृतियों में रहेगा।
