टोंक के बाद अब पुष्कर में सामने आया थप्पड़कांड
Friday, Nov 15, 2024-03:36 PM (IST)
अजमेर | देवली उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के एसडीएम अमित चौधरी के साथ की गई मारपीट और थप्पड़कांड की गुंज मंद नहीं हुई। इस दौरान प्रदेश में एक और थप्पड़कांड सामने आया है। दरअसल राजस्थान के अजमेर से 15 किलोमीटर की दूरी पर ब्रह्मा नगरी पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला अपने परवान पर चल रहा है। यह मेला राजस्थानी संस्कृति को एक धागे में पिरो देता है. लोक परंपराओं के साथ-साथ यह मेला राजस्थान का सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व भी करता है। मेल के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मेले बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। खेर के इस कॉन्सर्ट के दौरान दर्शकों में बैठे युवक को महिला पुलिसकर्मी ने दो थप्पड़ जड़ दिए। इसका वीडियो सामने आया है। दरअसल पुष्कर मेला मैदान में गुरुवार रात हुए कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में देश-विदेश से सैलानी पहुंचे थे। भीड़ के कारण धक्का-मुक्की भी हो गई। लोगों को काबू करने के लिए वहां तैनात पुलिसकर्मियों को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं दूसरी और भीड़-भाड़ के बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के गनमैन की पिस्टल और कारतूस चोरी हो गए। चोर का अब तक पता नहीं चला है। वहीं, शुक्रवार को पूर्णिमा महास्नान के साथ पुष्कर मेले का समापन हो गया। बॉलीवुड नाइट को लेकर प्रशासन ने वीआईपी और वीवीआईपी पास जारी किए थे। इस दौरान एंट्री गेट पर जमकर धक्का-मुक्की देखने को मिली। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का प्रयोग भी किया। पास के बाद भी लोग लंबे समय तक मेला मैदान के बाहर इंतजार करते रहे। लोगों का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने अपने परिचितों को बिना पास के दीवार कूदवा कर एंट्री दिलाई थी।